नई दिल्ली,सेना व अद्र्वसैनिक बलों के जवानों द्वारा उनके साथ अफसरों द्वारा की जाने वाली ज्यादती का मामला तूल पकड़ रहा है. रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने इस रपट तलब है. जिसके बाद बीएसएफ को इस मसले पर आज रिपोर्ट देना है. समझा जाता है कि पर्रिकर सेना प्रमुख बिपिन रावत से बात करेंगे. रक्षा मंत्री ने कहा है कि उन्होंनेे सेना प्रमुख के साथ इस मुद्दे को उठाया है. उधर,जवानों के मुद्दों पर सेना को एक रिपोर्ट भी देने को कहा गया है. जबकि शिकायतों को अनौपचारिक ढंग से हल करने का तंत्र भी विकसित किया जा रहा है. सरकार ने सेना से कहा है कि वह सहायकों के बारे में स्थिति की समीक्षा करे. जिससे अफसरों के घर सहायक रखे जाएंगे या नहीं इस बात की समीक्षा होगी. अब सेना को हर महीने ऑडिट रिपोर्ट देनी होगी. शिकायतों के निवारण के लिए सेना को आंतरिक रूप से भी अधिक पारदर्शी तंत्र बनाना होगा.