पाक ने बेहतरीन गेंदबाजी कर आस्ट्रेलिया को हराया

मेलबोर्न, तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (47 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और कप्तान मोहम्मद हफीज की 72 रन की बेशकीमती पारी से पाकिस्तान ने जवाबी प्रहार करते हुये आस्ट्रेलिया को आज दूसरे वनडे में छह विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली.
पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया को 48.2 ओवर में 220 रन पर ढेर करने के बाद 47.4 ओवर में चार विकेट पर 221 रन बनाकर इस दौरे में अपनी पहली जीत हासिल कर ली. पाकिस्तान को इससे पहले टेस्ट सीरीज में 3-0 से और पहले वनडे में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन दूसरे वनडे में पाकिस्तानी टीम ने गेंद और बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया. दूसरे वनडे में अजहर अली की जगह कप्तानी संभाल रहे ओपनर हफीज ने 104 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 72 रन की मैच विजयी पारी खेली. हफीज ने शर्जील खान (29) के साथ पहले विकेट के लिये 68 रन और बाबर आजम (34) के साथ दूसरे विकेट के लिये 72 रन जोडक़र पाकिस्तान को जीत की राह पर अग्रसर कर दिया. हफीज तीसरे बल्लेबाज के रूप में 142 के स्कोर पर आउट हुये. असद शफीक (13) और पूर्व कप्तान शोएब मलिक (नाबाद 42) ने चौथे विकेट के लिये 53 रन जोडक़र पाकिस्तान को जीत के करीब पहुंचा दिया. शफीक के आउट होने के बाद मलिक ने एक छोर संभालते हुये पाकिस्तान को सीरीज में वापसी करने वाली जीत दिला दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *