गुना, एक गुंडे के आतंक से खौफ जदा गुना के लोगों ने कानून ही अपने हाथों में ले लिया.उन्होंने आतंक का पर्याय बन चुके गुंडे को खुद ही अंत कर दिया. पुलिस के लिए वह नासूर बन चुक ा था. ग्रामीणों द्वारा उसको मार गिरा दिए जाने के बाद गांव पर गुंडों के संगी-साथियों की ओर से हमला किए जाने के आसार बढ़ गए हैं. जिससे पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में बदल दिया है.
बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र के गढ़लागिर्द में अधिकांश गरीब आदिवासियों के आशियाने हैं. इस बीच शैतान पुत्र नत्थू पारदी (35) यहां आकर रहने लगा. उसने बलपूर्वक आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करना भी शुरु कर दिया, लिहाजा देखते ही देखते उसके पास सैंकड़ों बीघा जमीन हो गई. शुक्रवार रात तकरीबन साढ़े 7 बजे ऐसे ही एक जमीनी विवाद के बाद ग्रामीण एकजुट हो गए और उन्होंने लाठियों से पीट-पीटकर शैतान पारदी को मौत के घाट उतार डाला. सूत्र बताते हैं कि ग्रामीण शैतान से बलपूर्वक जमीन पर कब्जा करने की प्रवृत्ति से तो परेशान थे ही, उसके आतंक से भी खासे आजिज आ चुके थे.