अंबाला, बापू की जगह मोदी के चरखा चलाने को लेकर देश भर में हुए बवाल के बीच अंबाला में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल विज का विवादास्पद बयान आया है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का नाम खादी से जुड़े होने की वजह से ही वह अब उठ ही नहीं सकी है. इसी तरह जिस दिन से महात्मा गांधी का चेहरा नोट पर लगा तभी से नोट की डीवैल्युएशन शुरू हो गई.
दरअसल,खादी ग्रामोद्योग की ओर से जारी कैलेंडर में महात्मा गांधी की जगह नरेंद्र मोदी की चरखा चलाते की तस्वीर छपने के बाद देशभर में हुए हो-हल्ले के बीच सूबे के स्वास्थ्य मंत्री विज ने शनिवार को कहा कि कांग्रेसियों द्वारा पूरे मामले में विरोध पर विज ने कहा की खादी गांधी के नाम से पेटेंट नहीं है और खादी के साथ गांधी का नाम जुडऩे से खादी उठने की जगह डूब गई. इस पर अपनी प्रतिक्रिया में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हटलर-मुसोलिनी भी ब्रैंड थे.