नई दिल्ली, अब सोने की शुद्धता मापने के नियम बदल गए है. अनुमान के मुताबिक बीआईएस की तरफ से बदले गए नियमों की वजह से सोने की शुद्धता चार गुना तक बढ़ जाएगी.
ये हैं हॉलमार्किंग के नए नियम
1 हॉलमार्क ज्वैलरी अब तीन ग्रेड 14 कैरट,18 कैरट और 22 कैरट में होगी.
2 हॉलमार्की के बाद ज्वैलरी पर 4 तरह निशान लगाए जा सकेंगे.
क्या हैं निशान
1 बीआईएस मार्क
2 प्योरिटी जो कैरेट मे रहेगी
3 22 कैरेट सोने पर 22 के 916
4 ज्वैलर्स के निशान और हॉलमार्किग सेंटर.