भोपाल देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ी सुबह यहां का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान रहा.
जबकि भोपाल में पारा चढ़ा और ये शुक्रवार की तुलना में उछल कर 7 तक पहुंच गया. प्रदेश के दमोह जिलें में न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री लुढक़र 0.2 रह गया है. मौसम विभाग के अनुसार अभी इस कडक़ड़ाती ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम ही है. न्यूतम तापमान वर्तमान के अनुसार ही रहने की संभावना के साथ रविवार सुबह संपूर्ण प्रदेश में धुंध छायी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटो में दोपहर के बाद प्रदेश के उत्तरीय तथा पश्चिमी क्षेत्र में आंशिक बादल रहने की संभावना जताई गई है. जबलपुर संभाग तथा श्योपुरकलां, रायसेन, बैतुल, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, दमोह, बैतुल, सागर, रतलाम, रायसेन, बैतुल सहित दमोह जिलों में शीतलहर के साथ भारी ठंड पडऩे की चेतावनी दी गई है. साथ ही कुछ स्थानों पर पाला पडऩे की आशंका व्यक्त की गई है, इससे दलहनी फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है.