भोपाल, कांग्रेस इंदिरा गांधी शताब्दी वर्ष के साल भर तक चलने वाले कार्यक्रमों की शुरूआत निमाड़ के बड़वानी जिले से करेगी. इस बारे में बैठक कर रोडमैप तैयार किया गया है. बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव एवं समिति के संयोजक महेश जोशी मौजूद रहे.
तय यिा गया है कि वर्ष भर मनाये जाने के लिए जिला स्तर पर भी विभिन्न समितियों का गठन किया जायेग.समिति पूर्व प्रधानमंत्री ‘‘भारत रत्न’’ श्रीमती इंदिरा गांधी की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व बहुपयोगी कार्यक्रमों का स्मरण दिलाने हेतु आम जनता तक विभिन्न विचारगोष्ठियों, परिचर्चाओं, सम्मेलनों, अजा-अजजा, पिछड़ा वर्ग, दलित व उपेक्षित वर्गों के विभिन्न सम्मेलनों को भी जिला स्तर पर आयोजित कर आम जनता तक कांग्रेस के इतिहास को भी पहुंचाने का कार्य करेगी.प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव ने बैठक के उपरांत इन आयोजनों में पहला आगाज 31 जनवरी को बड़वानी जिले में किये जाने की घोषणा करते हुए कहा कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी आज भी जीवित हैं. लिहाजा, इन कार्यक्रमों की शुरूआत आदिवासी बाहुल्य बड़वानी जिले में किये जाने का निर्णय लिया गया है। यहां आयोजित कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे.