भोपाल,समूचे मध्यप्रदेश में विगत तीन दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसे देश के उत्तरी हिस्सों में हुई बर्फबारी से जोड़ कर देखा जा रहा है. दिन में भी ठिठुरने की स्थिति है. राजधानी भोपाल में ठंड ने पांच साल पहले के रिकॉर्ड को फिर दोहराया है. दमोह में पारा एक डिग्री पर पहुंच गया. प्रदेश में कुछ स्थानों पर सुबह बर्फ की पर्त जमी देखी गई.ॉ भोपाल में पांच साल पूर्व आज ही के दिन 4.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था. कल के आठ डिग्री के मुकाबले पारा तीन डिग्री से ज्यादा गिर गया है. यहां शीतलहर की स्थिति है. अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री दर्ज किया गया. कोल्ड डे रहने से दिन में भी शहर सर्द हवाओं की चपेट में रहा. कोहरे के कारण रेल और सडक़ यातायात पर प्रभाव पड़ा है. उत्तर भारत से आने वाली अधिकतर ट्रेन देरी से चल रही हैं.
जम्मू कश्मीर में हो रही बर्फबारी के कारण प्रदेश के अधिकांश हिस्से कोहरे और शीतलहर की चपेट में है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में खडी फसलों पर हल्की बर्फ की चादर बिछी देखी गयी. प्रदेश के कई जिलों में पाला गिरने की सूचना भी है. प्रदेश में आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले में बर्फीली हवाओं के कारण ठिठुरन काफी बढ़ गई.