नई दिल्ली,लगता विवाद और भारतीय क्रिकेट कंटेल बोर्ड का आपस मे गजब का रिश्ता है. अब बीसीसीआई के सचिव पद से हटाये गये अजय शिर्के ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को यह कहकर नया बखेड़ा खड़ा करने की कोशिश की है कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीमित ओवर सीरीज कराने में बीसीसीआई असमर्थ है.
शिर्के ने फोन पर ईसीबी के प्रमुख जाइल्स क्लार्क को यह बात कही. इससे चिंतित इंग्लैंड बोर्ड ने सीरीज की अनिश्चितता को लेकर बीसीसीआई को एक पत्र भी लिखा है. हाल ही में सर्वोच्च अदालत ने बीसीसीआई के सचिव शिर्के और अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को उनके पदों से हटा दिया था. बोर्ड में आये इस बदलाव का हवाला देते हुये शिर्के ने क्लार्क से कहा कि बोर्ड सीमित ओवर सीरीज कराने में समर्थ नहीं है. ईसीबी प्रमुख ने बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी को एक ईमेल कर इस बात का जिक्र किया है और साथ ही रविवार से शुरू होने जा रही वनडे और ट्वंटी 20 सीरीज को लेकर चिंता भी जताई है.
इस पूरे मामले के बाद बीसीसीआई को इंग्लैंड बोर्ड को आश्वासन देना पड़ा है कि आगामी सीरीज पर किसी तरह का खतरा नहीं है.