गांधीनगर, मंगलवार का दिन भारतीय राजनीति के दो बड़ो दिज्गजों के लिए मां से मिलने का दिन रहा. पहले भोर होने से पहले राहुल अपनी मां सोनिया से मिले, वहीं सबेरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां से मिले और साथ नाश्ता किया.
गौरतलब है विदेश से लौटने के बाद राहुल अपने आवास तुगलक रोड़ से मां सोनिया को खुद गाड़ी चला कर 10 जनपथ छोडऩे गए वे 10 दिन से बाहर विदेश गए हुए थे. इधर, वाइब्रेंट गुजरात में हिस्सा लेने गुजरात आए मोदी मंगलवार सबेरे अपनी मां से मिलने पहुंचे उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि योग छोडक़र मां से मिलने गया. सुबह होने से पहले उनके साथ नाश्ता किया. उनके साथ अच्छा समय बिताया.
वे दो दिन तक गुजरात में ही रहेंगे. जहां उन्होंने मंगलवार को आठवें वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन किया.