नई दिल्ली, नोटबंदी का असर आटोमोबाइल सेक्टर पर खासा पड़ा है. सोसाइटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चररर्स ने स्कूटर-मोटरसाइकिल से लेकर कारों तक की बिक्री के जो आंकड़े जारी किए हैं,उससे दिसंबर 2016 में उनकी बिक्री के घटने का पता चल रहा है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर 2016 में दिसंबर 2015 के मुकाबले कारों की बिक्री 8.14 फीसदी घटी है. जबकि इसी दौर में स्कूटर की बिक्री 26.38 फीसदी घटी है और मोटरसाइकिल की बिक्री भी 22.5 प्रतिशत कम हुई है.
इसकी वजह नोटबंदी बतार्ठ जा रही है. सोसाइटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चररर्स के डायरेक्टर जनरल विष्णु माथुर ने यह रिपोर्ट जारी की है. उनका मानना है इसका असर कुछ समय तक और देखा जाएगा.
दिसंबर 2015 के बाद अब स्कूटर का कम बिकना ये बताता है कि आम आदमी की पहुंच से स्कूटर खरीदना भी दूर हुआ है.