नई दिल्ली, अभिनेता अर्जुन रामपाल मंगलवार को भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मिलने भाजपा मुख्यालय पहुंचे. वे संगठन महामंत्री रामलाल से भी मिले.जिससे उनके भाजपा प्रवेश अटकलें बलवती हुई हैं.
हालांकि फिल्म अभिनेता ने कहा कि वे मोदी के समर्थक है.
ये सरकार जो भी काम कर रही है. उसमें जनता की भलाई निहित है. उनसे जो भी बन पड़ेगा वे मोदी को मजबूत करने के लिए करेंगे.
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे भाजपा पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं औपचारिक तौर से कुछ नहीं कह सकता हूं. लेकिन जाहिर सी बात है कैलाश के बाद संगठन महामंत्री रामलाल से मिले तो जल्दी ही भाजपा में प्रवेश ले सकते हैं. उधर,जब उनसे पूछा गया कि क्या वे चुनाव प्रचार करेंगे तो उनका कहना था कि कैंडिडेट अगर अच्छा होगा तो मैं कैंपेन कर सकता हूं. मैं राजनेता नहीं हूं लेकिन जब प्रचार की बात आएगी तू उम्मीदवार देख कर के फैसला लूंगा.