उत्तर कोरिया व अमेरिका आमने -सामने

प्योंगयांग,उत्तर कोरिया एक नई इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण की बात कर रहा है.
उत्तर कोरिया का कहना है कि वह किसी भी वक्त आईसीबीएम का परीक्षण कर सकता है. इसके बदले वॉशिंगटन के अधिकारियों ने कहा है वह इस मिसाइल को गिरा सकता है. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि अगर उत्तर कोरिया ऐसा कोई प्रक्षेपण करेगा जो अमेरिका के इलाके या उसके सहयोगियों के लिए खतरा बन सकता है तो इसे नीचे गिरा दिया जाएगा. हालांकि उत्तर कोरिया ने यह स्पष्ट नहीं कहा कि वह आईसीबीएम का परीक्षण कब करेगा. इसकी वजह अमेरिका की उस नीति को माना जा सकता है जिसके तहत वह अपने क्षेत्र के लिए खतरा समझी जाने वाली किसी भी मिसाइल को गिरा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *