मुंबई. घरेलू बाजारों में आज शानदार तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। तेजी के इस माहौल में निफ्टी 8250 के पार निकलने में कामयाब रहा है, जबकि सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की मजबूती देखने को मिली है। आज के कारोबार में निफ्टी 8282.65 के स्तर तक पहुंचा जबकि सेंसेक्स ने 26917.2 के स्तर तक दस्तक दी। अंत में निफ्टी 8275 के आसपास बंद हुआ है, तो सेंसेक्स 26900 के करीब बंद हुआ है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिखी है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी तक बढक़र बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 1.3 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी तक चढक़र बंद हुआ है.बैंकिंग, ऑटो, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में जोरदार खरीदारी आई है. बैंक निफ्टी 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 18,116 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.3 फीसदी और प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में 1.5 फीसदी की मजबूती आई है.
निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 2 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 3.2 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.8 फीसदी और पावर इंडेक्स में 1.25 फीसदी की मजबूती आई है. हालांकि आज आईटी शेयरों में दबाव नजर आया है.