इंदौर. सियागंज किराना बाजार में कारोबार ठीक हो रहा है. कई चीजों के भावों में भी तेजी है. जैसे खोपरा बूरा, साबूदाना, शकर, गुड़, बादाम, हरी इलायची, बड़ी इलायची महंगी बिक रही है. कारोबारियों के अनुसार तमिलनाडू, सेलम में कंद की फसल कम होने से कई फैक्ट्रियां बंद हो गई है, जिससे साबूदाना का उत्पादन भी काफी घटा है. ऐसे में मांग नहीं होने के बावजूद साबूदाना के भाव जोरदार बढ़त पर आ गए. इसी तरह खोपरा बूरा में भी माल की कमी के कारण बाजार तेज है.