शशिकला परामर्श बैठक की शुरूआत की

चेन्नई 4 जनवरी. तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की करीबी एवं अन्नाद्रमुक की नवनियुक्त महासचिव वी के शशिकला ने पार्टी सांसदों , विधायकों और जिला पदाधिकारियों के साथ आज से छह दिवसीय परामर्श बैठक की शुरूआत की .
शशिकला का पार्टी मुख्यालय में पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. वहां अन्नाद्रमुक की महिला कार्यकर्ताओं सहित हजारों कार्यकर्ता उनसे मुलाकात करने के लिए उमड़ पड़े . उन्होंने मुस्कराते हुए पार्टी कार्यालय में प्रवेश किया और कुछ महिला कार्यकर्ताओं की बातें सुनीं. उनका पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, अन्नाद्रमुक प्रेसिडियम अध्यक्ष ई.मधुसूदन सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने चेन्नई, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम जिले के पार्टी पदाधिकारियों और अन्य के साथ परामर्श बैठक में पार्टी के विस्तार के बारे में बातचीत की . इकतीस दिसंबर को पार्टी महासचिव का पदभार संभालने के बाद दल के कार्यकारी सदस्यों के साथ उनकी यह पहली मुलाकात हुयी और उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुश्री जयललिता के पार्टी को दिखाये रास्ते पर चलने को कहा . यह परामर्श बैठक नौ जनवरी तक चलेगी, इस दौरान वह राज्य के अधिकतर कार्यकर्ताओं से मिलने का प्रयास करेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *