नई दिल्ली, सेना प्रमुख बिपिन रावत ने रविवार को कहा कि सेना की भूमिका सीमा पर शांति बनाए रखने की है लेकिन वह ‘‘जरूरत पडऩे पर अपनी ताकत का इस्तेमाल करने से नहीं’’ चूकेगी. उन्होंने कहा कि सेना की पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बख्शी और दक्षिणी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल पी एम हारिज सेना में सेवा देते रहेंगे और उसकी एकता बनाए रखेंगे.
जनरल रावत ने कहा, ‘‘सेना का काम सीमा पर शांति बनाए रखना है लेकिन जरूरत पडऩे पर वह ताकत का इस्तेमाल करने से नहीं चूकेगी.’’उन्होंने कहा कि सेना की सभी इकाइयां एवं सेवाएं एकजुट हैं और वह उनमें से हर एक को एक अकेली इकाई के रूप में देखेंगे. देश की सेना के 27वें प्रमुख के रूप में 31 दिसंबर को पदभार संभालने वाले रावत यहां साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे. उधर,अति विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त एअर मार्शल सी. हरिकुमार ने आज वायु सेना के पश्चिमी कमान के प्रमुख का कार्यभार सँभाल लिया है.