मुंबई. भारतीय स्टेट बैंक ने रविवार को बेंचमार्क ऋण दरों में 0.9 प्रतिशत कटौती की घोषणा की. नई दरें आज से प्रभावी होंगी.
एसबीआई ने एक साल की अवधि की कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) को 8.90 से घटाकर 8 प्रतिशत कर दिया है.
प्रधानमंत्री ने कल बैंकों से गरीबों तथा मध्यम वर्ग पर विशेष ध्यान देने को कहा था. उन्होंने कहा था, ‘बैंकों की स्वायत्तता का सम्मान करते हुए मैं उनसे कहूंगा कि वे अपनी परंपरागत प्राथमिकताओं से आगे बढ़ते हुए गरीबों, निम्न मध्यम वर्ग तथा मध्यम वर्ग पर ध्यान दें’. उन्होंने कहा, ‘भारत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मना रहा है. बैंकों को इस अवसर को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहिए. उन्होंने जनहित में तत्काल उचित फैसले करने चाहिए’. इसी तरह एक दिन के कर्ज के लिए ब्याज दर को 8.65 से घटाकर 7.75 प्रतिशत किया है. तीन साल की अवधि के कर्ज के लिए इसे 9.05 प्रतिशत से घटाकर 8.15 प्रतिशत किया गया है.बैंक ने एक महीने, तीन महीने, छह महीने तथा दो साल के कर्ज पर भी ब्याज दर में इसी अनुपात में कटौती की है. इस तरह जनवरी, 2015 से बैंक अपनी बेंचमार्क लोन दर में दो प्रतिशत की कटौती कर चुका है.