इस्तांबुल,तुर्की के इस्तांबुल में नाइट क्लब पर हुए आतंकी हमले में 39 लोगों की जान चली गई.हादसे में कई लोग घायल भी हुए है.
आतंकी हमले के बारे में पता चला है कि सांता क्लॉज की ड्रेस में आए दो बंदूकधारियों ने नए साल का जश्न मना रही भीड़ पर अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरु कर दिया जिससे गोली लगने और मची अफरा-तफरी व भगदड़ में इतने लोगों की जान गंवानी पड़ी.
शहर का रेयना नाइटक्लब अच्छे क्लबों में से एक हैं जहां पर लोग अकसर पार्टी के लिए आते हैं, वहां पर ही घुसे आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. शहर के गवर्नर वासिप साहिन ने कहा कि गोलीबारी में कम से कम 35 की मौत हो गई है. मरने वालों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है. 40 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसने कहा, आज जो भी हुआ वह एक आतंकी हमला था.कुछ लोगों का कहना है कि आतंकी अरबी भाषा में बात कर रहे थे.