बीजेपी पर सुरजेवाला का आरोप, कहा- लखनऊ दफ्तर में पहुंचाए 3 करोड़ रुपये कैश

नई दिल्ली. नोटबंदी के 50 दिन पूरे होते ही कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ और आक्रामक हो गई है. पार्टी देशभर में नोटबंदी के मुद्दे पर लोगों का समर्थन हासिल करने में जुटी है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को कहा कि एक तरफ पीएम मोदी कैशलेस इकॉनमी की बात करते हैं और दूसरी तरफ बीजेपी कैश में अपने पार्टी दफ्तर तक पैसे पहुंचा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी पर लखनऊ दफ्तर में 3 करोड़ रुपये कैश में पहुंचाए गए.प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरजेवाला ने पीएम मोदी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी घेरा. उन्होंने कहा, गाजियाबाद में दो कारों से 3 करोड़ रुपये पकड़े गए, पुलिस कार को पुलिस स्टेशन ले गई. बाद में बीजेपी नेता अशोक मोंगा अमित शाह का एक लेटर लेकर वहां पहुंचे जिसमें लिखा था कि यह पैसा बीजेपी मुख्यालय से लखनऊ कार्यालय भेजा जा रहा था.
कांग्रेस नेता ने पूछा, मोदीजी चाय तक के लिए डिजिटल पेमेंट्स की बात करते हैं, तो पार्टी दफ्तर में 3 करोड़ रुपये कैश में क्यों ट्रांसफर किए गए?नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसते हुए सुरजेवाला ने कहा, रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, मेहनतकश खड़ा होगा लाइन में और बेईमान का कर्ज चुकाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *