लखनऊ, बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को केंद्र की भाजपा सरकार और उसके मुखिया नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना सा. उ होंने कहा कि दलित
की बेटी अच्छा काम करे ये पीएम को नागवार गुजरा है.गौरतलब है एक दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय ने यूबीआई के दो ऐसे खाते पकड़े थे, जहां नोटबंदी
के बाद करोड़ों रुपये जमा हुए थे. इसमें से एक उनके भाई आनंद का और दूसरा बसपा का था. बसपा सुप्रीमो के भाई के अकाउंट में 43 करोड़ और बसपा के खाते में 104 करोड़ रुपये उजागर हुए हैं.
मायावती ने प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार और मोदी पर तीखे हमले किए. कहा कि दलित की बेटी बेहतर काम करे,ये बात पीएम को पसंद नहीं. जबकि बिना तैयारी के ही नोटबंदी का फैसला लागू किया जिससे सबको परेशानी हुईं. मोदी को ललकारते हुए मायावती ने कहा कि यदि उनमें थोड़ी सी भी ईमानदारी है तो वह 8 नवंबर के बाद और पहले के बैंक में जमा पैसों का खुलासा करें. वे अपनी पार्टी के पैसे के बारे में कैसे चु पी साधे हैं. कहा उप्र के आसन्न चुनाव की वजह से उनके दल के प्रभावशाली लोगों को परेशान और प्रताड़ित किया जा रहा है. ये कार्रवाई सिर्फ राजनीतिक दिखावे की है.