साइबेरिया में समुद्र किनारे इकट्ठा हो रहे बर्फ के इन गोलों का रहस्य क्या है?

ice974पहली नजर में यह किसी साई-फाई फिल्म का सीन लग सकता है. लेकिन यह रूस के बर्फीले इलाके साइबेरिया में घट रही एक विचित्र घटना की तस्वीर है. साइबेरिया के उत्तर में मौजूद ऑब की खाड़ी में समुद्र के किनारे बन रहे बर्फ के ये गोले लोगों के लिए रोमांच और वैज्ञानिकों के लिए जिज्ञासा की वजह बन गए हैं.

करीब ही बसे निडा नाम के एक गांव के बाशिंदे इस घटना का आनंद ले रहे हैं. वे बर्फ के इन गोलों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. कुछ जगहों पर तो इन गोलों ने इकट्ठा होकर बर्फ की एक कुदरती दीवार बना दी है.

उधर, वैज्ञानिक इसके पीछे का कारण खोजने में लगे हैं. हालांकि इस पर कोई एकराय नहीं है कि वे कौन सी परिस्थितियां हैं जिन्होंने बर्फ को यह शक्ल दी होगी. लेकिन बहुत से लोग मानते हैं कि यह तापमान, बर्फ के मिजाज और समुद्र की धाराओं का एक दुर्लभ मेल हो सकता है. आर्कटिक एंड अंटार्कटिक रिसर्ज इंस्टीट्यूट के प्रेस सचिव सर्गेई लिसेनकोव कहते हैं कि इसके लिए पहली शर्त तो यही है कि समुद्र की सतह खूब सारी बर्फ चूरे के रूप में तैर रही हो. इसके बाद बाकी सब कुछ हवा और तापमान पर निर्भर करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *