पुलिस को चकमा देकर बंगलादेशी युवक फरार

ग्वालियर,शहर की पड़ाव थाना पुलिस की अभिरक्षा में रह रहा बंगलादेशी युवक बीती रात नमाज पढने के बाद लौटते समय रास्ते से पुलिस आरक्षक कोको चकमा देकर भाग निकला ।बंगलादेशी युवक के भागने की सूचना मिलते ही पुलिस ने उसकी तलाश प्र्रारंभ कर दी है। पुलिस को चकमा देकर भागने वाला बंगलादेशी घुसपैठिया को चार साल पहले पड़ाव पुलिस ने स्टेशन बजरिया से फर्जी पासपोर्ट के साथ पकड़ा था। तीन साल की सजा काटने के बाद वह पड़ाव पुलिस की सुरक्षा में रह रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंगलादेशी घुसपैठिया को चार साल पहले पड़ाव पुलिस ने स्टेशन बजरिया से फर्जी पासपोर्ट के साथ पकड़ा था। तीन साल की सजा काटने के बाद से वह पड़ाव पुलिस की सुरक्षा में रह रहा था। नौ माह से पड़ाव पुलिस की सुरक्षा में बंगलादेशी घुसपैठिया अहमद अलमक्की को फर्जी पासपोर्ट मामले में तीन साल की सजा काटने के बाद बरी कर दिया गया था। तभी से वह पडाव थाने की निगरानी में था। रमजान माह के कारण मंगलवार की रात अहमद अलमक्की को आरक्षक विजय शंकर एजी कार्यालय के पास स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ाने के
लिए लेकर गया था। रात नौ बजे के करीब आरक्षक विजय शंकर बंगलादेशी घुसपैठिए अहमद अलमक्की को मस्जिद से लौटाकर थाने ला रहा था। बसंत बिहार से आगे एलआईसी तिराहा के पास पहुंचे तभी अहमद ने आरक्षक से लघुशंका करने की बात कही। लघुशंका के बहाने घुसपैठिया बंगलादेशी आरक्षक विजयशंकर को चकमा देकर फरार हो गया। विजयशंकर को घुसपैठिया नजर नही आयाए थाने पर अहमद के भागने की पुलिस को सूचना दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *