25 रुपए लीटर तक सस्ता करो पेट्रोल: चिदंबरम

नई दिल्ली,पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इनकी कीमत 25 रुपए प्रति लीटर तक कम की जा सकती है। लेकिन सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है। ट्विटर पर चिदंबरम ने लिखा, यह संभव है कि प्रति लीटर 25 रुपए तक की कमी कर दी जाए, लेकिन सरकार ऐसा नहीं करेगी। वह पेट्रोल की कीमत में एक या दो रुपए प्रति लीटर की कमी करके लोगों को बहलाएंगी।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे पर चिदंबरम ने कहा कि केंद्र सरकार हर एक लीटर पेट्रोल पर 25 रुपए ले रही है, यह सीधे तौर पर नागरिकों का पैसा है। चिदंबरम ने एक अन्य ट्वीट में ‘तेल का खेल’ समझते हुए लिखा, क्रूड ऑइल की कीमतों में कमी के चलते सरकार हर एक लीटर पर 15 रुपए बचा रही है। इसके बाद वह 10 रुपए का अतिरिक्त टैक्स लगा रही है। गौरतलब है कि बुधवार को देश भर में पेट्रोल की कीमत सुबह 6 बजे 30 पैसे और बढ़ गई। इसके चलते दिल्ली में कीमत 76.87 रुपए के स्तर पर पहुंच गई, जबकि मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 84.99 रुपए में बिक रहा है। इस बीच मोदी ने आज इसी मसले पर मीटिंग बुलाई है, जिसमें जल्दी ही जनता को कुछ राहत देने का फैसला लिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *