अहमदाबाद, उत्तरी गुजरात के शामलाजी मंदिर के बाद अब अंबाजी मंदिर में भी छोटे वस्त्रों में श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं मिलेगा। अंबाजी मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर के प्रवेश द्वार लगे सूचना पटल मंदिर ट्रस्ट की ओर से अनुरोध किया गया है कि भारतीय संस्कृति की गरिमा के अनुरूप परिधान धारण कर मंदिर परिसर में प्रवेश करें| बता दें कि दो दिन पहले अरवल्ली की गिरिमालाओं में बिराजमान शामलाजी मंदिर में दर्शनार्थियों के अल्प वस्त्रों में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। शामलाजी मंदिर ट्रस्ट की बैठक में फैसला किया गया है कि यदि कोई श्रद्धालु छोटे वस्त्रों में आता है तो उसे भगवान के दर्शन के लिए पिताम्बरी धारण करनी होगी और पिताम्बरी मंदिर को ओर से दी जाएगी। महिलाओं के लिए भी शामलाजी मंदिर ने अलग से व्यवस्था की है। शामलाजी मंदिर के बाद अब अंबाजी मंदिर में अल्प वस्त्रों में प्रवेश पर रोक लगा दा गई है| 51 शक्तिपीठों में से एक अंबाजी मंदिर उत्तरी गुजरात के बनासकांठा जिले में है और यहां प्रति दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। जिसमें कई श्रद्धालु बरमुडा और स्कर्ट जैसे छोटे वस्त्र पहनकर मंदिर में प्रवेश करते हैं। जिसकी वजह से मंदिर में दर्शन करने आए अन्य श्रद्धालु असहज होते हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए अंबाजी मंदिर ट्रस्ट ने छोटे वस्त्रों में आए श्रद्धालुओं के मंदिर परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी है।
गुजरात में शामलाजी के बाद अब अंबाजी मंदिर में भी छोटे वस्त्रों में नहीं दिया जायेगा प्रवेश
