खरीद-बिक्री का हिसाब रखने एक्सेल टेंपलेट लांच,ऑफलाइन टूल 15 को लांच होगा

नई दिल्ली,खरीद-बिक्री का हिसाब रखने में कारोबारियों की मदद के लिए जीएसटी नेटवर्क ने एक्सेल टेंपलेट लांच कर दिया। कारोबारी इसे डाउनलोड करके इसमें नियमित रूप से डाटा फीड करके रख सकते हैं। रिटर्न का ऑफलाइन टूल 15 जुलाई को लांच होगा। उस टूल में एक्सेल टेंपलेट का डाटा आयात हो जाएगा। फिर उसे रिटर्न के रूप में अपलोड किया जा सकता है। जीएसटीएन का दावा है कि इससे कारोबारियों के लिए कंप्लायंस बहुत आसान हो जाएगा। जीएसटी कानून के मुताबिक हर महीने का रिटर्न अगले महीने की 10 तारीख तक फाइल करना है। हालांकि जुलाई-अगस्त के लिए इसमें ढील दी गई है। जुलाई का रिटर्न 5 सितंबर और अगस्त का 20 सितंबर तक फाइल किया जा सकता है। यह ऑफलाइन टूल जीएसटी कॉमन पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.जीएसटी.जीओवी.इन से डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें आठ वर्कशीट हैं। इसमें रजिस्टर्ड कारोबारी को बिक्री, निर्यात की डिटेल्स, कंज्यूमर को बेचे गए सामान की जानकारी, क्रेडिट-डेबिट नोट आदि का विवरण भरा जा सकता है। जीएसटीएन चेयरमैन नवीन कुमार ने बताया कि यह एक्सेल टेंपलेट दूरदराज के कारोबारियों के लिए बहुत उपयोगी है जहां इंटरनेट की कनेक्टिविटी अच्छी नहीं रहती। केंद्र सरकार ने सभी टैक्स दफ्तरों को कुछ दिनों तक जीएसटी सेवा केंद्र के रूप में काम करने का निर्देश दिया है। इसका मकसद सभी कारोबारियों को हरसंभव मदद करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *