इंदौर,फिनिक्स देवकॉन के डायरेक्टर रितेश उर्फ़ चंपू अजमेरा की पत्नी को दो माह बाद हाईकोर्ट के आदेश पर जेल से रिहा किया गया। योगिता की दलील थी कि वह मूल रूप से वह गृणिनी है। उसका प्लॉटों की खरीदी-बिक्री से भी कोई सीधा ताल्लुकात नहीं है और उसने किसी को प्लॉट बेचा नहीं था और दस्तावेजों पर उसके कहीं कोई दस्तखत नहीं है। क्राइम ब्रांच ने मुंबई से योगिता को 16 अप्रैल को गिरफ्तार किया था तब से वह जेल में थी।
दो माह बाद बिल्डर चंपू की पत्नी हाईकोर्ट के आदेश पर जेल से रिहा