ग्वालियर,पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि जिस व्यक्ति ने राष्ट्रपिता की हत्या की उसका तो नाम तक लेना गलत है, लेकिन भाजपा के सांसद उसे देशभक्त बताते हैं। ऐसे कृत्य की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। साथ ही सिंधिया ने एक प्रश्न के उत्तर में यह भी कहा कि वह कांग्रेस के सिपाही है,मेै कांग्रेसी हूं और कांग्रेस में ही रहूंगा। शनिवार को दिल्ली से ग्वालियर आए श्री सिंधिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा के एक सांसद पहले भी राष्ट्रपिता गांधी के हत्यारे के देशभक्त बता चुके हैं। अब दूसरे सांसद ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय २०१४ में भी भाजपा के एक सांसद ने गोडसे को देशभक्त कहा था तो उन्होंने संसद में इसका विरोध किया था। फिर सरकार ने उन सांसद से माफी मांगने को कहा था। अब एक बार दूसरे सांसद ने यह बात कही है। यह तो प्रवृत्ति बन गई है। जो पार्टी अनुशासन की बात करती है, उसके सांसद अपने नेताओं या पार्टी की नहीं है, देश के प्रति अनुशासनहीनता दिखा रहे हैं।
जिसने राष्ट्रपिता की हत्या कर दी उसका नाम लेना तक गलत- सिंधिया
