धुले, उत्तरी महाराष्ट्र के धुले जिले में शुक्रवार- शनिवार की दरमियानी देर रात तेज गति से आ रही एक वैन पुल से टकराकर नदी में गिर गई, जिसमें सात मजदूरों की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह हादसा विंचुर गांव के समीप चालीसगांव-धुले राजमार्ग पर हुआ, जब वैन चालक ने बोरी नदी पर बने पुल को पार करते समय वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। अधिकारी ने बताया कि वाहन पुल की मुंडेर से टकराया और नदी में गिर गया। दुर्घटना में सात मजदूरों की मौत हो गई और 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मप्र के छिंदवाड़ा जिले के रहने वाले प्रवासी मजदूर गन्ने की खेती के लिए उस्मानाबाद जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बचाव अभियान चलाया और घायलों को इलाज के लिए धुले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
धुले में तेज रफ्तार वैन नदी में गिरी, सात मजदूरों की मौत
