बरगी बांध लबालब, क्षमता से ज्यादा भरा पानी सभी 21 गेट खोले गये, नर्मदा उफनी

जबलपुर,जबलपुर सहित संभाग के पड़ोसी जिलों खासकर मंडला, डिंडोरी, नरसिंहपुर, सिवनी में हुई जोरदार बारिश के बाद बरगी बांध फिर छलकने लगा। लिहाजा रविवार की शाम 5 बजे खोले गये बरगी बांध के सभी 21 गेट खोल दिये गये जिनमें से 15 गेट 4 मीटर दो गेट 2 मीटर और दो गेट 3 मीटर तथा दो गेट आधा-आधा मीटर खोले गये है बांध के गेट सुबह ही खोल दिये गये थे शाम को उनकी लंबाई बढ़ा दी गई सुबह साढ़े दस बजे बांध का जलस्तर अपनी निर्धारित क्षमता 422.76 मीटर से ऊपर 422.95 मीटर पर चला गया था।
नर्मदा किनारे अलर्ट जारी
बांध के गेट खोलने से नर्मदा तटों पर बाढ़ आ गई। प्रशासन ने नर्मदा किनारे अलर्ट जारी करते हुये लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिये गये। नर्मदा तटों सहित प्रभावित गांवों पर नजर रखने के निर्देश जारी कर दिये हैं, वहीं डूब प्रभावित क्षेत्रों को खाली कराने कहा गया है। बांध का जलस्तर सामान्य होने तक गेट खुले रहने की संभावना है।
10 साल बाद खुले पूरे गेट
बरगी बांध नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब दस साल बाद बांध के सभी 21 गेट खोलने की नोबत आयी।बताया गया है कि पिछले दिनों मंडला, डिंडोरी, सिवनी जिलों में हुई जोरदार बारिश के बाद बांध का जलस्तर 422.95 मीटर पर पहुंच गया था। लिहाजा बांध के 21 गेट खोल दिये गये बांध में इस समय 1045 क्यूमेक पानी प्रति सेकेण्ड प्रवेश कर रहा है। वहीं बांध से इतना ही पानी छोड़ा जा रहा है। बांध का जलस्तर 422.85 मीटर पर स्थिर है। उसकी कुल जल भराव क्षमता 422.76 मीटर है। बांध में कुल 21 जलद्वार हैं। इसके अलावा 6 हजार 780 क्यूसेक पानी जल विद्युत इकाई को दिया जा रहा है और इतना ही पानी नहरों में छोड़ा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *