उन्नाव, उत्तर प्रदेश में उन्नाव की कोतवाली पुलिस ने बलात्कार के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पुत्री पर सोशल मीडिया के जरिये छींटाकशी करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सोशल मीडिया पर विरोध शुरू होते ही शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के विरूद्ध मिली तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक गंगाघाट कोतवाली इलाके के मोहल्ला प्रेमनगर निवासी अनिल कुमार सुनील ने अपनी फेसबुक आईडी पर विधायक की बेटी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। इसे लेकर शहर कोतवाली इलाके के मोहल्ला पीडीनगर निवासी धनंजय सिंह ने शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी। शिकायतकर्ता की तहरीर पर अनिल कुमार सुनील के विरूद्ध आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसकी तलाश की जा रही है। इसी तरह फेसबुक पर दिव्या अवस्थी, नितिन त्रिपाठी आदि ने आरोपी युवक की पोस्ट पर कडी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कार्यवाही की मांग की थी। आरोपित युवक ने कुछ देर बाद ही अपनी फेसबुक आईडी से पोस्ट डिलीट करने के साथ ही माफी भी मांगी है।
सोशल मीडिया पर विधायक सेंगर की बेटी पर छींटाकशी करने वाले युवक पर मामला दर्ज
