लखनऊ, पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति एवं पांच आईएएस अफसरों सहित दर्जन भर लोगों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। दरअसल, ईडी ने देवरिया, फतेहपुर, शामली और कौशांबी में हुए खनन घोटाले में कार्रवाई की है। मामला दर्ज होने वालों में तत्कालीन डीएम व अधिकारी शामिल हैं। इनमें आईएएस अभय सिंह, आईएस खनन जीवेश नंदन, आईएस संतोष कुमार, आईएस विवेक सहित दर्जनभर खनन से जुड़े अधिकारियों का पट्टा धारक आरोपी हैं।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापती के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। इस सिलसिले में हाल ही में पुलिस व ईडी के तमाम अफसरों की मौजूदगी में गायत्री से पूछताछ की गई। लखनऊ जेल में बंद गायत्री से माइनिंग लीज से संबंधित डील और उसके बाद हुए फर्जीवाड़े के बारे में पूछताछ की गई। मामला 2012 से 2016 के बीच का है। साल के शुरुआत में सीबीआई ने हमीरपुर में हुए खनन घोटाले में केस दर्ज करते हुए हमीरपुर में जिलाधिकारी रहीं बी चंद्रकला समेत 11 लोगों को नामजद किया था। इसके अलावा 12 स्थानों पर छापेमारी कर कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए थे। सीबीआई की एफआईआर के बाद उसी आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने भी केस दर्ज किया था।
ED ने गायत्री प्रजापति सहित पांच आईएएस अफसरों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया
