तेज बारिश का दौर थमा, नरसिंहपुर में सर्वाधिक बारिश

भोपाल, मध्यप्रदेश में तीव्र बारिश का दौर थम गया है। रविवार का प्रदेश के महाकौशल यानी जबलपुर संभाग के जिलों में ही अधिक बारिश हुई, जबकि अन्य संभागों में सामान्य बारिश हुई। 102 मिमी बारिश के साथ नरसिंहपुर जिला में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। वहीं, भोपाल में तेज बारिश का सिलसिला थम गया है। यहां दिनभर मौसम साफ रहा। उधर, बुंदेलखंड के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। सागर जिले के जरुआखेड़ा कस्बे में बाढ़ आने की स्थिति निर्मित हो गई।
छिंदवाड़ा में भारी बारिश की आशंका
बीते 24 घंटों के दौरान गुना में 35.7 मिलीमीटर, होशंगाबाद में 37.8 मिलीमीटर, शाजापुर में 56 मिलीमीटर, दमोह में 53 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, सीहोर, रायसेन, खंडवा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बन रहा है, साथ ही मध्य प्रदेश से लगे उत्तर प्रदेश के दक्षिण भाग पर उपरी हवाओं का चक्रवात बना हुआ है। सोमवार से प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।
कहां कितनी बारिश
शहर बारिश
नरसिंहपुर 102
आगर मालवा 77
सागर 66
मुरैना 63
मंदसौर 63
शाजापुर 56
भिंड 55
दमोह 53
अलीराजपुर 52
भोपाल 4.8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *