बिलासपुर में जर्जर स्कूल की छत गिरी, स्कूल में पढ़ाई कर रही तीन छात्राएं घायल हुई

बिलासपुर, रतनपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केरापरा के छत का पलस्तर गिर जाने से दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई वहीं दो छात्राओं को मामूली चोट लगने की जानकारी प्राप्त हुई है। गंभीर रूप से घायल छात्राओं का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में किया जा रहा है। घायल छात्राओं का नाम नेहा धीवर, भारती साहू,आशा कश्यप बताया जा रहा है। तीन छात्राओं को बिलासपुर रिफर किया गया है। तस्वीरों से साफ है कि जर्जर बिल्डिंग में बच्चों की जान जोखिम में डालकर बच्चों को शिक्षित करने की कोशिश की जा रही है इसमें शिक्षकों की कोई लापरवाही नजर नहीं आती। जब शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ही शिक्षकों और छात्रों के जीवन की सुरक्षा को लेकर भवन मरम्मत की चिंता नहीं है,तो ऐसे हादसे रोज होते रहेंगे कभी बच्चों के घायल होने की खबर होगी कभी बाल बाल बचने की खबर होगी। अब सवाल ये की शासन से लाखों रुपए शाला मरम्मत की राशि जारी की जाती है उस राशि का उपयोग आखिर कहां किया गया है ये जांच का विषय है नहीं तो ऐसे हादसे रोज होते रहेंगे! फिलहाल छात्राओं का उपचार जारी है पालकों में आक्रोश व्याप्त है। जिला प्रशासन को चाहिए कि ऐसे जर्जर हालत स्कूलों को चिन्हित कर तत्काल मरमत कार्य आरंभ करनें निर्देश जारी किया जाय ताकि बच्चों का जीवन खतरे से दूर हो भय के वातावरण में अध्ययन करनें मजबूर ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *