नई दिल्ली,लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में सेलीब्रेटीज और खिलाड़ियों का भी आना शुरू हो गया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ले ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में गंभीर ने भाजपा का दामन थाम लिया। पार्टी उनको नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से टिकट दे सकती है। इसी सीट से मीनाक्षी लेखी मौजूदा सांसद हैं, जिनका टिकट काटकर गंभीर को चुनाव लड़ाया जा सकता है। दिल्ली में 12 मई को आम चुनाव है। भाजपा में शामिल होकर गंभीर ने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से प्रभावित हूं। मैं प्रधानमंत्री की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। भाजपा की दिल्ली इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने जानकारी देते हुए बताया था कि पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर राजनीति में कदम रखने और दिल्ली से चुनाव लड़ सकने को लेकर ‘गंभीर’ हैं। उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव के लिए हो रही बैठकों में गंभीर ने भाग लेना शुरू कर दिया। इसी साल मार्च में डिफेंस कॉलोनी में रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस तरह की एक बैठक में गंभीर ने हिस्सा लिया था।
इस मौके पर अरुण जेटली ने कहा, पिछले कई दशकों से भाजपा का काफी विस्तार हुआ है। देश के कई हिस्सों में जहां हम कमजोर थे वहां भी आज हम जीतने की स्थिति में हैं। हम कैडर बेस्ड पार्टी हैं और देश की सबसे बड़ी पार्टी हैं। देश के ऐसे लोग जिन्होंने एक्सीलेंस प्राप्त किया है ऐसे लोगों को पार्टी में लाना हमारी पुरानी नीति रही है। गौतम गंभीर जो दिल्ली में पले-बढ़े हैं और क्रिकेट में सर्वोच्चता हासिल की है, आज ये भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इसको बहुत ही महत्वपूर्ण आगमन मानता हूं। गंभीर को लोकसभा चुनाव में टिकट देने को लेकर मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, पार्टी में व्यवस्था है यह सब तय करने की। इलेक्शन समिति तय करेगी। इनका (गौतम गंभीर) का पार्टी क्या प्रयोग करती है, वह पार्टी औपचारिक रूप से तय करेगी और हम आप को बता देंगे। 37 साल के क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भारत के लिए कुल 58 टेस्ट और 147 वनडे मैच खेले हैं। वह 2011 में आईसीसी विश्वकप जीतने वाली टीम को हिस्सा भी थे। गंभीर ने वर्ल्डकप के फाइनल में 97 रनों की दमदार पारी खेली थी। उन्होंने टेस्ट में 4154 और वनडे में 5238 रन बनाए हैं। गंभीर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर 2016 में खेला था। वहीं, भारतीय टीम का यह खिलाड़ी साल 2013 में इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे मैच में नजर आया था। इसके अलावा साल दिसंबर 2012 में गंभीर ने इंटरनेशनल टी20 मैच अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।
गौतम गंभीर का भाजपा में प्रवेश, दिल्ली से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव
