रायपुर,भाजपा के पांच बड़े नेताओं में से चार छत्तीसगढ़ के चुनावी मोर्चे पर पहुंच चुके हैं। सभी चुनावी रैलियों को सम्बोधित करेंगे और पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। उधर,मुख्यमंत्री रमन सिंह आज केशकाल विधानसभा के विश्रामपुर में रैली को सम्बोधित कर रहें है ,वह सबेरे रायपुर से हेलीकाप्टर से रवाना हुए। वह दोपहर 12.15 बजे विश्रामपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12.45 बजे बीजापुर में आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2 बजे बीजापुर से प्रस्थान कर चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के लोहण्डीगुड़ा में दोपहर 2.30 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3.15 बजे लोहण्डीगुड़ा से प्रस्थान कर जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के अलनार में दोपहर 3.30 बजे आम सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री सिंह 4.15 बजे अलनार से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर शाम 5.15 बजे रायपुर पुलिस ग्राउण्ड पहुंचेंगे।
छत्तीसगढ़ में आज पांच बड़े भाजपा नेताओं की सभाएं,रमन की बीजापुर में सभा