मुंबई, मी टू अभियान में अब एक महिला ने गायक अभिजीत पर आरोप लगाया है कि अभिजीत ने अपने साथ इंटीमेट होने से इंकार करने पर महिला का हाथ बहुत जोर से पकड़ा और उन्हें अपनी तरफ खींचा था. कोलकाता के एक पब के बताये जा रहे इस के मामले को गायक अभिजीत ने पब्लिसिटी स्टंट करार दिया है. अभिजीत ने एक समाहार चैनल से कहा कि वह इन मोहतरमा को नहीं जानते ना ही मिले हैं. अभिजीत ने आगे कहा ‘मैं इस बात पर क्या रिएक्शन दूं, जबकि कोई इंसिडेंट हुआ ही नहीं है. मैं किसी भी फिल्मी पार्टी या सेलिब्रेशन का हिस्सा नहीं होता हूं…. यह तो वही बात हो गई मान ना मान मैं तेरा मेहमान. ‘
लीगल एक्शन लेने पर अभिजीत ने कहा कि वह बिना मतलब किसी को भी पब्लिसिटी नहीं देंगे. बता दें कि तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ के आरोप के बाद से कई बॉलीवुड हस्तियों व ख्याति प्राप्त लोगों पर यौन उत्पीड़न के आरोप सामने आए हैं जिनमें अभिनेता आलोक नाथ, एक्टर डायरेक्टर रजत कपूर, सिंगर कैलाश खेर, लेखक चेतन भगत, गीतकार और कॉमेडियन वरुण ग्रोवर जैसे लोगों के नाम शामिल है. प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया ने सेक्सुअल हैरेसमेंट और अभी उसके खिलाफ चल रहे मूवमेंट को अपना पूरा समर्थन दिया है.
मी टू अभियान में छेड़खानी के आरोप फंसे बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य
