भोपाल,राजधानी की जिला अदालत में मंगलवार दोपहर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक एडवोकेट कोर्ट परिसर की तीसरी मंजिल से नीचे जा गिरा। मिली जानकारी के अनुसार भोपाल कोर्ट के मुख्य दरवाजे के ठीक ऊपर की तीसरी मंजिल से गिरने के कारण एडवोकेट अनिल राजन बुरी तरह घायल हुए थे। घायल अवस्था में एडवोकेट अनिल राजन को उनके अन्य वकील साथियो ने इलाज के लिए तुरंत ही जेपी अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान थोडी देर मे ही एडवोकेट अनिल राजन की मौत हो गई। वहीं पेशे से क्रिमिनल लॉयर अनिल राजन की कोर्ट परिसर से कूदे जाने के मामले में कई अन्य बांते भी सामने आ रही है। एक एडवोकेट का कहना है कि अनिल राजन गुटखा थूकने के बहाने खिड़की की तरफ झुके और अनियंत्रित होकर जमीन पर जा गिरे। वही एक अन्य एडवोकेट का कहना है कि अनिल राजन खिड़की बंद होने का सोचकर पीछे से उस पर टिकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कांच खुला होने के कारण वह नीचे गिर गए। वही यह भी कहा जा रहा है कि अनिल राजन को धक्का देकर नीचे गिराया गया है। इन सभी बातों में पता पुलिस जांच में लग पाएगा। एमपी नगर थाना ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर ही इसका खुलासा हो सकेगा की एडवोकेट अनिल तीसरी मंजिल से स्वयं कूदे हैं, या फिर उन्हें धक्का दिया गया है। और जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई कि जायेगी।
जिला अदालत कि तीसरी मजिंल से गिरकर वकील कि मौत
