टीकमगढ़,मध्यप्रदेश में एक अनूठी घटना सामने आई है। यहां महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर और भाजपा नेता में वर्चस्व की लड़ाई मारपीट में बदल गई। मामला टीकमगढ़ जिले के लिधौरा कस्बे का है। जहां वाहन चैकिंग के दौरान एक्सिडेंट की घटना पर पूछताछ करने पर युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मुनेन्द्र सिंह ने महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर अनुमेहा दुबे पर लातघूंसे चला दिया। हालाकि महिला सब इंस्पेक्टर ने छेड़छाड़ की और उनके कपड़े पर भी हाथ डालने के आरोप भी मढ़े हैं। मुनेंद्र व उसके साथी पंकज पर धारा 353 332 186 शहद अन्य धाराओं के तहत मामला कायम किया गया है।
क्या कह रही थाना प्रभारी
थाना प्रभारी का कहना है कि वह टीकमगढ़ लिधौरा में वाहन चैकिंग कर रही थी उसी दौरान आरोपियों ने बाइक से एक बच्ची को टक्कर मार दी। टक्कर मारने पर महिला सब-इंस्पेक्टर ने उन्हें रोक लिया और बाइक चलाते समय मोबाइल पर बात करने के लिए मना किया। इस बात से नाराज होकर आरोपियों ने महिला सब-इंस्पेक्टर के साथ बदतमीजी शुरू कर दी। इतना ही नहीं छेड़छाड़ करते हुए उनकी गिरेबान को पकड़ लिया और लात मार दी।
भाजपा नेता का कहना
आरोपी भाजपा नेता मुनेंद्र सिंह सेंगर का कहना है कि घटना में बच्ची घायल नहीं हुई थी, लेकिन महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर ने उनसे बदतामीजी की और गंदी गालियां दी। इसके बाद दोनों में तू-तू, मैं-मैं हो गई। गुस्साई सब इंस्पेक्टर ने मुनेंद्र से मारपीट की, जिसके जवाब में मुनेंद्र ने भी उन्हें थप्पड़ जड़ दिया।
महिला सब इंस्पेक्टर ने दी भद्दी गाली, भाजपा मंडल अध्यक्ष ने मारे लात-घूंसे
