सीटों के बंटवारे को लेकर अभी कुछ तय नहीं, समय आने पर तय होगा: अखिलेश यादव

लखनऊ,लोकसभा चुनाव में एक पूरा साल बाकी हैं लेकिन मोदी विरोधी दलों में सीटों को लेकर नापतौल शुरु हो चुकी है। इसी कड़ी में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सपा और बहुजन समाज पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे पर फिलहाल कोई बात नहीं हुई है। इस बारे में ‘उचित समय‘ पर विचार-विमर्श किया जाएगा। अखिलेश का यह बयान उन खबरों के बीच आया है,जिनमें कहा जा रहा है कि बसपा प्रदेश की 80 लोकसभा में से 40 सीटें अपने लिए मांग रही है। सपा अध्यक्ष ने बताया कि सीटों के बंटवारे पर बातचीत के दौरान ही फैसला लिया जाएगा। हम उचित समय आने पर सीटों को लेकर निर्णय करने वाले है। सीटों के बंटवारेके बारे में जो भी खबरें हैं,वे सिर्फ अखबारों में ही हैं, जमीन पर नहीं। उन्होंने कहा सीटों के बंटवारे पर हमने अभी तक कोई बात नहीं की है। मगर हम समाजवादियों का दिल बहुत बड़ा है।‘‘
मालूम हो कि मार्च में हुए गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में बसपा ने सपा का सहयोग किया था। इसके अलावा राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव में भी दोनों दल करीब आये। कर्नाटक में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के शपथग्रहण समारोह में अखिलेश और बसपा प्रमुख मायावती पहली बार एक मंच पर नजर आये थे। हालांकि अगले लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के बीच सीटों के बंटवारे को पेचीदा मसले के तौर पर देखा जा रहा है। खासकर उत्तरप्रदेश में, जहां कई राजनीतिक दल मजबूत स्थिति में हैं। अखिलेश ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष एकजुट होकर पूरी मजबूती से भाजपा का मुकाबला करेगा। भाजपा की विभाजनकारी राजनीति परास्त होगी, जैसे कि हाल के कैराना लोकसभा उपचुनाव में हुई। भाजपा ने जो आग कैराना में लगायी, उस वहां के मतदाताओं ने उसके खिलाफ वोट डालकर बुझा दिया।
अगले लोकसभा चुनाव को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें लगता है कि चुनाव समय से पहले होने वाले है। आम चुनाव कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ हो सकते हैं। अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सपा के रुख के बारे में पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि सपा मध्यप्रदेश में सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा वह छत्तीसगढ़ और झारखण्ड में भी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस और बसपा के गठबंधन की सम्भावनाओं संबंधी खबरों के बारे में अखिलेश ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि अगर वे दोनों पार्टियां इस बारे में बात कर रही हैं,तो यह अच्छा है। हम अच्छे की आशा करते हैं और सबसे खराब राजनीतिक परिस्थितियों के लिये भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सपा अगले लोकसभा चुनाव के लिये तैयारियां कर रही है और वह सम्भावित प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *