अमृतसर, पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह एक सांड ने हमला कर दिया। हालांकि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने सिद्धू को बचा लिया। घटना अमृतसर की है। पुलिस के अनुसार इस घटना में नवजोत सिंह सिद्धू को चोट नहीं आई है। हालांकि इस घटना में मौके पर मौजूद दो लोगों मामूली रूप से घायल हो गए हैं। नवजोत सिंह सिद्धू अपने कुछ साथियों के साथ दुर्गयाना मंदिर में चलाई जा रही सौंदर्यीकरण परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वह निरीक्षण के दौरान वह कुछ लोगों से बात कर रहे थे इसी दौरान एक सांड ने उन पर हमला कर दिया।
नवजोत पर भड़क गया सांड
