जेल में सलमान के लिए खतरा बन सकते हैं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे

जोधपुर,20 साल पुराने बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में गुरुवार को सलमान खान को जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अदालत ने उनपर दस हजार रुपये का जुर्माना भी किया है। अब उन्हें जेल भेजा जाएगा। जहां उनके लिए खतरा हो सकता है। दरअसल,जेल में पहले से ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कई गुर्गे बंद हैं। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई वहीं शातिर बदमाश है,जिसने बीती 4 जनवरी को कोर्ट परिसर में ही सलमान खान को जान से मारने की धमकी देकर सनसनी मचा दी थी। उसने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वो छात्र नेता है। पुलिस का काम तो आरोप लगाना है,लेकिन वो जो करेगा खुलकर करेगा। इस गैंगस्टर ने कहा था कि वह जब सलमान खान को जोधपुर में मारेगा,तब लोगों को उसकी धमकी की असलियत का पता चलेगा। हालांकि, सलमान खान इस धमकी की परवाह न करते हुए बुधवार शाम को ही जोधपुर पहुंच गए थे। गुरुवार को काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की कोर्ट ने सलमान को दोषी मानते हुए 5 साल की सजा सुनाई है।
दरअसल, मामला 4 जनवरी का है,जब सलमान खान काला हिरण शिकार मामले की सुनवाई के लिए जोधपुर सीजेएम कोर्ट आए थे। उस दिन उनके मामले में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया था। उसी दिन गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच में जोधपुर की कोर्ट में पेश किया गया था। शातिर बिश्नोई के खिलाफ हत्या,अवैध वसूली,रंगदारी और फायरिंग के कई मामले कई राज्यों में चल रहे हैं। कुछ दिनों पहले उसने एक व्यापारी वासुदेव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जोधपुर पुलिस फरीदकोट से लॉरेंस बिश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर जोधपुर लाई थी। एक मामले उसकी पेशी होनी थी। उसके गैंग के कई सदस्य पहले से ही जोधपुर की जेल में बंद हैं। जो सलमान के लिए परेशानी की सबक हो सकता है। जब वह कोर्ट में परिसर में मौजूद था,तो मीडिया वालों के सामने उसने कहा था कि वह छात्र नेता है। पुलिस का काम तो आरोप लगाना है,लेकिन वो जो करेगा खुलकर करेगा। सलमान खान को जब वह जोधपुर में मारेगा,तब इन्हें पता चलेगा। उसके इस बयान ने उस वक्त खूब सुर्खियां बटोरी थी। शायद वो सलमान के नाम पर खुद को लाइम लाइट में लाना चाहता था। लेकिन धमकी गंभीर थी,जिसे हल्के में नहीं लिया गया।
दरअसल,साल 1998 में जब सलमान खान पर जोधपुर में काले हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा था। उसी के चलते बिश्नोई समाज उनसे खफा हो गया था। उनकी नाराजगी अबतक बरकरार लगती है। उसी के चलते गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। उसकी धमकी के चलते सलमान खान को टेंशन हो या न हो। लेकिन जोधपुर पुलिस के लिए उनकी सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बनी है। सलमान की पेशी के मद्देनजर कोर्ट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। एसपी स्तर के कई अधिकारी उनकी सुरक्षा में तैनात हैं। कोर्ट को भी छावनी में तब्दील कर दिया गया। आने जाने वालों पर भी पुलिस और खुफिया पुलिस की कड़ी नजर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *