लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने विधायक फंड को डेढ़ करोड़ से बढ़ाकर दो करोड़ कर दिया गया है। विधायक पंड बढ़ाने के लिए काफी समय से मांग कर रहे थे। विधायकों की विकास निधि बढ़ाने को लेकर सरकार ने एक कमेटी बनाई थी, जिसने अपनी रिपोर्ट में फंड बढ़ाने की बात कही थी। इस रिपोर्ट के बाद वित्त विभाग ने इसकी मंजूरी दे दी। अब सरकार ने भी इस पर मुहर लगा दी। इससे पहले 2012 में सरकार में आने के बाद समाजवादी पार्टी ने यूपी में विधायक निधि बढ़ाई थी। अखिलेश यादव ने विधायक निधि 1 करोड़ 25 हजार से बढ़ा कर डेढ़ करोड़ कर दिया था। अब योगी सरकार ने इसे डेढ़ से जो करोड़ कर दिया है।
यूपी में विधायकों को मिलेंगे अब हर साल 2 करोड़
