मुंबई,अब तक किसी न किसी वजह से अटकी रहने वाली सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ की शूटिंग अब लगता है पूरी हो जाएगी। कई विवादों से गुजरते हुए सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ एक फिर फ्लोर पर आ गई है। फिल्म का दूसरा शेड्यूल शुरू कर दिया गया है। सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म के सेट से डायरेक्टर अभिषेक कपूर और सारा के साथ एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया है- जय शिव शंभू। इससे पहले फिल्म के निदेशक अभिषेक ने भी एक वीडियो क्लिप शेयर की थी, जिसमें उन्होंने फिल्म केदारनाथ के दूसरा शेड्यूल शुरू होने की जानकारी दी थी। अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि ‘केदारनाथ’ का दूसरा शेड्यूल शुरू कर दिया गया है। सफर अभी जारी है…दूसरा शेड्यूल शुरू होने वाला है…’ यह फिल्म साल 2013 की उत्तराखंड आपदा के दौरान बनी एक प्रेम कहानी पर आधारित है। बीते दिनों फिल्म के निर्देशक और निर्माता के बीच शुरू हुआ विवाद हाईकोर्ट तक पहुंचने की नौबत आ गई थी। हालांकि अब यह मामला सुलझता नजर आ रहा है। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस के मुताबिक फिल्म का शूट जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
विवाद खत्म, फिर शुरू हुई सारा की डेब्यू फिल्म
