भोपाल, राजधानी के निशातपुरा इलाके की हरि ओम ज्वेलर्स दुकान में चोरी करने वाली दो महिलाओ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महिलाएं ज्वेलर्स की दुकान में गहने खरीदने के बहाने जाती थी और सोने चांदी का माल चोरी करके ले जाती थीं। अफसरों ने बताया कि निशातपुरा इलाके में स्थित हरि ओम ज्वैलर्स के संचालक निशांत केशवानी ने बीते शुक्रवार को अपनी दुकान से ज्वेलरी गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। फरियादी निशांत ने पुलिस को बताया था कि कुछ महिलाएं करीब 4-5 महीनों से उनकी दुकान में बार बार जेवर खरीदने के बहाने से आती हैं। माल दिखाने के दौरान महिलाएं सोने चांदी की ज्वेलरी चोरी कर लेती हैं। बार बार की घटनाओं को देखते हुए दुकान में सीसीटीव्ही कैमरे लगवाए गए। बीते 10 फरवरी को जब महिलाएं आई तो उनके द्वारा की गई चोरी की घटना कैमरे में कैद हो गई। वही महिलाएं फिर से 16 फरवरी को दुकान में जेवर खरीदने आई, जिन्हें इस बार चांदी के बिछुड़ियां चोरी करते पकड़ लिया गया। और तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज की सहायता से महिला की पहचान करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी महिला कल्पना रैकवार और सपना उर्फ बाई कतिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस पूछताछ में महिलाओं ने अपनी कारगुज़ारी कबुलते हुए चुराए गए गहनों को होशंगाबाद और इटारसी में छुपाना बताया। पुलिस ने आरोपी महिलाओ की निशानदेही पर साढ़े तीन लाख के जेवर जप्त किये हैं। पुलिस का कहना है कि महिलाओं से अन्य चोरी की घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।
ज्वैलर्स की दुकान में पांच बार चोरी करने वाली महिलाएं पकड़ाई,सीसीटीवी लगाकर ज्वेलर्स ने दबोचा
