मुंबई,बॉलिवुड की फिल्म ‘ड्राइव’ पहली बॉलिवुड फिल्म है जिसकी शूटिंग इजरायल में हो रही है और अगर रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म मेकर्स इस फिल्म को इजरायल में रिलीज करने का भी मन बना रहे हैं। इस फिल्म के राइटर-डायरेक्टर तरुण मनसुखानी है। ‘ड्राइव’ के निर्माता करण जौहर हैं जबकि लीड रोल में सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडीस हैं। प्रॉडक्शन हाउस के प्रमुख अपूर्व मेहता ने एक इंटरव्यू में कहा कि वैसे तो वे लोग फिल्म को इजरायल में रिलीज करने पर विचार कर रहे हैं लेकिन चूंकि वह देश एक बहुत छोटा इलाका है और वहां फिल्में टेलीविजन पर रिलीज होती हैं, इसलिए फिल्म का वहां रिलीज होना मुश्किल है। हालांकि उनका कहना था कि उनकी टीम पूरी कोशिश कर रही है कि फिल्म की रिलीज को लेकर कोई रास्ता निकल जाए। ‘ड्राइव’ फ्रेंचाइज की पहली फिल्म है जिसमें सुशांत और जैकलीन के अलावा विक्रमजीत विर्क और सपना पब्बी मुख्य भूमिकाओं में हैं। बताया जा रहा है कि ‘ड्राइव’ सीरीज के तहत करण जौहर की कम से कम 3 फिल्में बनाने की प्लानिंग हैं। ये सभी रोमांस से भरपूर ऐक्शन थ्रिलर फिल्में होंगी। यह पहली बॉलिवुड फिल्म बनेगी जो कि इजराइल में रीलिज होने वाली है।
इजरायल में रिलीज होगी फिल्म ‘ड्राइव’,पहली बॉलिवुड फिल्म जो इजराइल में होगी रीलिज
