धुंध से हादसे,11 की मौत,बठिंडा में एक ट्रक ने नौ विद्यार्थियों को रौंदा,यमुना एक्सप्रेस-वे पर 20 वाहन एक-दूसरे से टकराए

नई दिल्ली,देशभर में बुधवार का दिन हादसों से भरा रहा। धुंध के कारण समूचे उत्तर भारत में सड़कों पर दृश्यता कम रही, जिससे कई राज्यों में हादसे हुए, जिनमें 11 लोगों के मरने और कई लोगों के घायल होने की खबर है। पंजाब के बठिंडा जिले में एक फ्लाईओवर पर खड़े नौ विद्यार्थियों को एक ट्रक ने रौंद दिया। पुलिस ने बताया कि बठिंडा-बरनाला राजमार्ग पर बूचो मंडी शहर के पास हुए हादसे में सात लोग घायल भी हो गए। ट्रक चालक छात्रों को देख नहीं पाया। बच्चे बस में यात्रा कर रहे थे, लेकिन राजमार्ग पर एक मिनी बस उनकी बस टकरा गई, इसलिए उन्हें उतरना पड़ा। तभी ट्रक पीछे से आया और उन्हें कुचल दिया। पीड़ितों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया। धुंध के कारण बचाव कार्य में भी व्यवधान हुआ। उधर, उत्तर प्रदेश में मथुरा के पास बुधवार सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक के बाद एक 20 वाहन आपस में भिड़ गए। इस दुर्घटना में कई लोग जख्मी हो गए। इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई। नोएडा से आगरा की तरफ आ रहे रास्ते में सुबह धुंध में एक वाहन दूसरे वाहन से टकराया। इसके बाद कई वाहन एक दूसरे से भिड़ते गए। 20 गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 92 पर हुईं तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह घायल हो गए। इधर, मध्य प्रदेश से भी सड़क हादसे की खबर है। राज्य के मुरैना जिले में एक ट्रक पुलिस जांच चौकी से टकरा गया। इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *