दिल्ली के ट्रैफिक जाम में 3 मिनट तक फंसे रहे PM मोदी

नई दिल्ली,इंडिया गेट सर्किल मे प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी मौलाना आजाद रोड पर 3 मिनट से ज्यादा समय तक जाम मे फंसे रहे है। वह इंडिया गेट से 7-लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर जा रहे थे। हालात देख दिल्ली पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी सड़क पर पहुंचे और जाम खुलवा दिया। दिल्ली पुलिस, एसपीजी समेत अन्य सुरक्षा एजेसियों ने राहत की सांस ली। दिल्ली पुलिस के अनुसार नई दिल्ली इलाके मे कुछ ही घंटे के अंदर कई वीवीआइपी मूवमेट होने के कारण यह समस्या हुई। मामले मे अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से दिल्ली पुलिस को कोई शिकायत भी नहीं मिली है। इंडिया गेट पर व‌र्ल्ड फूड फेस्टिवल के कारण यातायात पुलिस ने वीवीआइपी मूवमेट की वजह से इंडिया गेट समेत नई दिल्ली के कुछ मार्गों पर यातायात को डायवर्ट किया है। शुक्रवार सुबह 9.30 बजे प्रधानमंत्री का विज्ञान भवन में कार्यक्रम था। इससे 3 घंटे पहले रूट लगा दिया था। रूट लगने पर यातायात पूरी तरह बंद नहीं किया जाता है। काफिला निकलने से कुछ देर पहले यातायात रोक दिया। निर्धारित समय पर प्रधानमंत्री विज्ञान भवन पहुंचे। इसके बाद 11.30 बजे फूड फेस्टिवल मे शामिल हुए। फूड फेस्टिवल में भूटान नरेश भी शामिल हुए। वहां वह करीब 45 मिनट तक रुके। दोपहर 12.20 बजे जब प्रधानमंत्री फूड फेस्टिवल में शामिल होने के बाद सात लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास के लिए निकले, तो मौलाना आजाद रोड पर उन्हें जाम के कारण कुछ देर रुकना पड़ा। करीब ३ मिनट तक प्रधानमंत्री का काफिला जाम में फंसा रहा। जाम खुलने के बाद प्रधानमंत्री अपने आवास गए। फिर कुछ देर बाद हैदराबाद हाउस के लिए निकले। रूट डायवर्ट होने करने के कारण इंडिया गेट, शाहजहां रोड, मान सिंह रोड, मथुरा रोड, तिलक मार्ग, अशोका रोड, मंडी हाउस, आइटीओ, दिल्ली गेट, विकास मार्ग, राजघाट आदि सड़को पर सुबह 9.30 बजे ही जाम लगना शुरू हो गया। छह घंटे तक जाम लगा रहा। जाम खुलवाने व यातायात को सुचारू करने मे पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *