नवजात की मौत पर डॉक्टर की वेतनवृद्धि रोक दी

इंदौर, झाबुआ जिला अस्पताल की गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. प्रतिभा राय बाथम के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस जारी किया है। इसमें डॉ. राय को नवजात की मौत के मामले में लापरवाहीपूर्वक रवैया अपनाने पर मुख्यालय ने दोषी पाया, जिसके चलते डॉ. राय की तीन साल की वेतनवृद्धि रोकने के आदेश जारी कर दिए हैं।
दरअसल, यह पूरा मामला वर्ष २०१२ का है जब सिविल अस्पताल महू में पदस्थ डॉ. राय पर लापरवाही बरतने के कारण नवजात की मौत का आरोप लगाया गया था। महू की खान कालोनी निवासी संगीता पति मोहनलाल महेकालिया की प्रसूति के बाद नवजात की मौत हो गई थी, जिसके बाद परिजनन ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *