मुंबई, बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे अपनी एक तस्वीर की वजह से सुर्खियों में हैं। बड़े पर्दे से दूर मिमोह चक्रवर्ती पिछले दिनों छुट्टियां मनाने अमेरिका गए थे। इस यात्रा के दौरान खींची गई कुछ तस्वीरें उन्होंने शेयर की हैं। जिनमें से एक में मिमोह के साथ पॉर्न स्टार केडन क्रॉस भी नजर आ रही हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए मिमोह ने न केवल केडन की खूबसूरती की तारीफ की बल्कि उनके अच्छे बर्ताव को भी सराहा। इसके अलावा उन्होंने कुछ दूसरी तस्वीरें भी शेयर कीं। जिनमें वह काफी फिट नजर आ रहे हैं। उनकी फिटनेस आने वाले टीवी शो की तैयारी हो सकती है। दरअसल मिमोह जल्द एक टीवी शो में गामा पहलवान के रोल में नजर आने वाले हैं। यह सिरीज सलमान खान बनाने वाले हैं। बता दें कि मिमोह टीवी में शुरुआत से पहले सात-आठ हिंदी और एक बंगाली फिल्म में काम कर चुके हैं। उनकी दो फिल्में अब तक प्रदर्शित नहीं हो सकी हैं।